महासमुन्द

नर्रा की प्रतिभा ने बनाया हेल्थ मॉनिटर प्रोजक्ट
03-Nov-2025 4:26 PM
नर्रा की प्रतिभा ने बनाया हेल्थ मॉनिटर प्रोजक्ट

बच्चों की ऊंचाई, वजन, पल्स रेट, शारीरिक

तापमान कुछ सेकंड्स में बता देगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 नवंबर। राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा की छात्रा प्रतिभा साहू ने हेल्थ मॉनिटर प्रोजक्ट का प्रदर्शन किया। इसमें द्वितीय स्थान प्राप्त कर उन्होंने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रतिभा ने विद्यालय के एटीएल प्रभारी व्याख्याता सुबोध कुमार तिवारी और मार्गदर्शक शिक्षक अरविंद ठाकुर के मार्गदर्शन में मेडिकल डिवाइस बनाया है।

 

बताया कि आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए स्टेम और आईओटी आधारित इस उपकरण की सहायता से बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित 4 पैरामीटर की जांच एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है। यह डिवाइस बच्चों की ऊंचाई, वजन, बीएमआई, नाड़ी दर(पल्स रेट) और शारीरिक तापमान (बॉडी टेंपरेचर) की जांच कुछ सेकंड्स में ही कर देता है। इससे बच्चों के पोषण स्तर और उनके सामान्य स्वास्थ्य किं जांच आसानी से की जा सकती है।

यह उपकरण पूर्णत: ऑटोमेटेड प्रोग्राम की हुई है। इस डिवाइस में वेट सेंसर, हार्ट रेट सेंसर,टेंपरेचर सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, एड्रीनो का उपयोग किया किया गया है। सभी सेंसर को एक साथ एडीनो में प्रोग्रामिंग कर असेंबल किया गया है। यह यंत्र  वेट सेंसर और अल्ट्रासोनिक सेंसर की सहायता से ऊंचाई और वजन और अन्य सेंसर से शरीर का तापमान और पल्स रेट सभी एक साथ कुछ सेकंड्स में ही एलसीडी स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है। ऊंचाई और वजन का ऑटोमेटेड कैलकुलेशन होकर सटीक बी एम आई की गणना भी स्क्रीन पर दिखाई देता है।


अन्य पोस्ट