महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,3नवंबर। तोषगांव ग्राम पंचायत सरायपाली में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक धरणीधर साहू के सम्मान में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और ग्रामवासियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण व जनप्रतिनिधियों ने शाल श्रीफल से सेवानिवृत्त प्रधान पाठक का सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि रामधारी पात्र व बुधु राम नेताम ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक मिलनसार व्यक्ति ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ बताया। जिन्होंने अपने सेवाकाल के बहुमूल्य 17 साल इस विद्यालय और गांव को दिया। अनेक विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण किया।
मुख्य अतिथि धरणीधर साहू ने नम आखों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए कहा कि सहयोगी पालक सदस्यों,निष्ठावान शाला प्रबंधन समिति, अनुशासित विद्यार्थियों व और शिक्षा के लिए समर्पित स्कूल स्टॉफ के कारण मेरा काम आसान रहा और पता ही नहीं चला कि मैंने इतना लंबा समय इस स्कूल में बिताया है। विदाई किसी भी सेवाकाल का स्वाभाविक लेकिन भावनात्मक क्षण होता है। इस अवसर पर विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया गया। शिक्षक के सम्मान में गांव में जुलूस निकालकर भ्रमण कराया गया। भजन मंडली के साथ सेवानिवृत्त प्रधानपाठक और अन्य।


