महासमुन्द

7 सौ सहकारी कर्मियों समेत 182 डाटा एंट्री ऑपरेटर मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
03-Nov-2025 3:22 PM
7 सौ सहकारी कर्मियों समेत 182 डाटा एंट्री ऑपरेटर मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,3नवंबर। जिले के सहकारी समितियों में कार्यरत 700 सहकारी कर्मियों समेत 182 डाटा एंट्री ऑपरेटर सोमवार से चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। संघ की मांगों में प्रमुख रूप से धान खरीद में 3 फीसदी सुखत, डाटा एंट्री ऑपरेटरों का आउटसोर्सिंग से भर्ती बंद करने,मध्य प्रदेश की भांति समितियों को वेतन अनुदान देने, साल 2024-25 में सुखत को मान्य करने जैसी मांगें शामिल हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने किसानों से धान खरीदी कि तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में विगत दिनों खाद्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन की टीम ने जिले के विभिन्न समितियों का दौरा कर धान खरीदी कि आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश संघ के पूर्व नियोजित हड़ताल आगाज के चलते प्रशासन ने समितियों में पहले से ही नए जुट बारदाने कि व्यवस्था करा रखी है। ताकि हड़ताल कि वजह से समस्याएं पैदा ना हों।

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति महासंघ रायपुर व समर्थन मूल्य धान खरीदी डाटा एंट्री आपरेटर संघ रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के तकरीबन 16 हजार कर्मियों ने सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, कौशल साहू का कहना है कि एक तरफ  तो सरकार ने 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की बात कही है और दूसरी ओर समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने धान खरीदी नीतियों को समितियों के साख के खिलाफ  बताया है। संघ ने इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री आदि सभी को ज्ञापन सौंपा है। बावजूद आज पर्यंत तक कोई भी पहल सरकार द्वारा नहीं होते देख अनिश्चितकालीन आंदोलन का रुख अख्तियार किया है।  जिलाध्यक्ष साहू ने बताया कि महासमुंद जिले के करीब 700 कर्मचारियों ने प्रदेश महासंघ के आह्वान का स्वस्फूर्त समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि रायपुर में हड़ताल के लिए जगह नहीं मिलने के कारण महासमुंद के लोहिया चौक में शांतिपूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया है। इसमें रायपुर जिले के भी सहकारी कर्मी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट