महासमुन्द

दिनदहाड़े रॉड से हमला कर लूटपाट, मामला दर्ज
02-Nov-2025 4:03 PM
दिनदहाड़े रॉड से हमला कर लूटपाट, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 नवंबर। खरियार रोड के जोंक थाना क्षेत्र स्थित एलडी पाड़ा इलाके में 30 अक्टूबर की सुबह महासमुंद जिले के नर्रा के दो युवकों पर जानलेवा हमला और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ईश्वर पटेल (35) पिता सुखीराम पटेल, निवासी ग्राम नर्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी हंसराज पटेल के साथ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान एलडी पाड़ा, खरियार रोड के पास कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका और पैसे मांगे। मना करने पर युवकों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया।

हमले में ईश्वर पटेल गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिर गए। लुटेरे आरोपियों ने उनके पास से 20 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लूटा और फरार हो गए। घायल ईश्वर को जिला अस्पताल, नुआपाड़ा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान खरियार रोड, जोंक निवासी दुलेश्वर यादव, पिता जलंधर यादव व ओंकार ठाकुर के रूप में की है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।


अन्य पोस्ट