महासमुन्द

बैराज से शराब फैक्ट्री को पानी देने का विरोध
13-Sep-2025 4:30 PM
बैराज से शराब फैक्ट्री को पानी देने का विरोध

 पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर संग ग्रामीणों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13सितंबर। पिकाडिली शराब फैक्ट्री को महानदी समोदा बैराज से पानी दिए जाने से नाराज ग्राम अच्छोली के ग्रामीणों तथा कांग्रेस जनों ने पूर्व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर के नेतृत्व में कल पिकाडिली फैक्टी के खिलाफ  जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने फैक्ट्री को बैराज से पानी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुबंध निरस्त करने की मांग की।

पूर्व विधायक श्री चंद्राकर ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि पूर्व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने इसी बैराज से महासमुंद विधानसभा के 48 गांवों को पानी देने समूह जल प्रदाय योजना के तहत इंटेकवेल बन चुका है। बैराज से पहले ही खरोरा के समीप स्थित अडानी के पावर प्लांट को क्षमता का 80 फीसदी पानी दिया जा रहा है। साथ ही नगर पंचायत खरोरा को भी नल जल योजना के तहत इसी बैराज से पानी की आपूर्ति हो रही है।  उन्होंने बताया है कि शेष पानी को महासमुंद विधान सभा के 48 गांवों को समूह जल प्रदाय के तहत पानी देने की योजना है। अब यदि शराब फैक्ट्री को यहां से पानी दिया गया तो क्षेत्र के 48 गांवों तक पानी पहुंच पाना मुश्किल है। करोड़ों रुपए की इस योजना पर पानी फिर जाएगा। गांवों की प्यास बुझाने के लिए जन कल्याण की भावना से पूर्ववर्ती भूपेश सरकार द्वारा यह योजना बनाई गई थी। जिसे भाजपा की सरकार द्वारा उद्योगों को पानी देने की स्वीकृति देकर इस महत्व पूर्ण योजना पर पानी फेरा जा रहा है। यदि बैराज का पानी शराब फैक्ट्री को दी गई तो क्षेत्र के गांवों तक पानी नहीं पहुंचेगा। करोड़ों रुपए की इस योजना पर पानी फिर जाएगा।

               विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्राम अछोली से हुकेश्वर साहू, लोकेश जांगड़े, तेजा जांगड़े, सुशील निषाद, कलेश्वर,सतराम साहू, उपसरपंच प्रतिनिधि सन्नी निषाद, जुम्मन साहू, कुलेश्वर साहू, गजेंद साहू पंच,भोरिंग भेख राम साहू उपसंरच, वेदप्रकाश साहू पंच, पराग आवड़े पंच, चम्मन साहू पंच, अभिषेक नेहरू, पंच प्रतिनिधि चैटिश चेलक, पंच प्रतिनिधि बोधन सोनवानी, पंच प्रतिनिधि प्रीतम साहू, पंच प्रतिनिधि आनंद टंडन, पंच तरुण साहू, बेल्टुकरी से चम्मन मार्कण्डेय उपसरपंच, डागेश्वर सहित सैकड़ों लोग  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट