महासमुन्द

महासमुंद,13सितंबर। शुक्रवार को 2 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स एक्ट फोर्स की टीम एवं महासमुंद पुलिस की टीम द्वारा की गई। पुलिस बल े परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटर सायकल क्रं. सीजी 07 सीएच 5763 में दो बीच में एक थैला रखे हुए थे। जिन्हें रोककर थैला के बारे में पूछताछ करने पर अपने पास रखे थैला के अंदर गांजा होना बताया। जिनका नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम वागेश उर्फ आकाश पेंडरिया पाटन जिला दुर्ग छग तथा मोटर सायकल आकाश नेताम सिकोला थाना बताया। आरोपियों के कब्जे से गांजा 2.50 किलो ग्राम थैला सहित कीमती 40 हजार, मोटर सायकल स्क्रीन मोबाइल 10 हजार, नगद 500 रुपए जुमला कीमती 1 लाख आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।