महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 12 सितंबर। विकासखण्ड के ग्राम गिरना की शासकीय सहकारी दुकान के सेल्समैन द्वारा बीपीएल कार्डधारियों से 20 रुपये प्रतिकार्ड लेकर राशन दिया जा रहा है। उक्त मामले की जानकारी ग्राम पंचायत को मिलते ही उपसरपंच गायत्री निषाद सभी पंचों के साथ राशन दुकान पहुंचीं, परन्तु सेल्समैन द्वारा मुफ्त अनाज देने से मना कर दिया।
ग्राम गिरना में गरीबों के नि:शुल्क राशन पर भी अधिकृत दुकान के सेल्समैन द्वारा अवैध वसूली की जानकारी मिली है। उक्त सम्बन्ध में उपसरपंच गायत्री निषाद ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद वे स्वस्यम ग्राम के सभी पंचों के साथ राशन दुकान गई थी, परन्तु सेल्समैन अवैध वसूली को वैध बताते हुए अभी भी वसूली जारी रखे हुए है। जिससे बीपीएल परिवारों को शासन की योजना में भी अवैध वसूली का सामना करना पड़ रहा है। श्रीमती निषाद ने मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करने की जानकारी भी दी। क्योंकि क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक कॉल अटेंड नहीं करते खाद्य निरीक्षक ने काल अटेंड नही किया। दूसरी ओर ‘छत्तीसगढ़’ने ग्रामीणों की शिकायत की जानकारी लेने स्थानीय खाद्य निरीक्षक वी के तावडक़र से पक्ष जानने का प्रयास किया, परन्तु उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।
इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप्प मैसेज कर मामले में अपना पक्ष रखने कहा गया। इसके बाद भी उनका कोई जवाब नहीं आया।