महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12सितंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में रजत जयंती महोत्सव के तारतम्य में संयोजक डॉ. मालती तिवारी एवं सह संयोजक अजय कुमार राजा के नेतृत्व में कल 11 सितम्बर को एलुमनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अमृत चोपड़ा अध्यक्ष एलुमनी एसोसिएशन महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि पवन पटेल जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुन्द, देवीचंद राठी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुन्द, रमेश साहू अध्यक्ष शासकीय, डीएमएस शाला विकास समिति महासमुन्द, राजकुमार राठौर उपाध्यक्ष एल्युमनी,दाऊलाल चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष एल्युमनी,मनीष शर्मा सह सचिव एल्युमनी, डॉ मालती तिवारी संयोजक छग रजत महोत्सव मंचस्थ रहे।
इस अवसर पर मनोज शर्मा सेवानिवृत सहायक ग्रेड 2 ने 50 हजार, मालती तिवारी ने 25 हजार रुपए, पंकज सोनी एल्युमनी सदस्य ने 5100, मनीष शर्मा एल्युमनी सह सचिव ने 1200, मनीष श्रीवास्तव ने 12 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान किया। एल्युमनी सदस्य गुलाब ठाकुर, संजय एक्का, पंकज सोनी, केशव शर्मा, रविंदर गुरुदत्ता, ऋचा चंद्राकर, रासेयो वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज देवांगन, दिनेश साहू आदि ने साहित्यिक प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में एल्युमनी सदस्य डॉ ए करीम, पारस चोपड़ा, प्रो डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ दुर्गावती भारतीय,विष्णु चंद्राकर, महेंद्र जैन, आशुतोष शर्मा,विजय चौहान,रत्नेश सोनी,मनीष चंद्राकर, गुप्तेश नामदेव,भरत साहू,राजेश्वरी सोनी, सरस्वती सेठ, मनबोध चौहान, आशुतोष गोस्वामी, मनीषा प्रधान, परवीन नजीब, टीकम साहू, प्रकाशमणि साहू महाविद्यालय के प्राध्यापक, अतिथि प्राध्यापक, शोध छात्र छात्राएं अधिकारी एवं कर्मचारी सहित महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान में अध्ययनरत पीजी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ मालती तिवारी संयोजक द्वारा किया गया। संचालन अजय कुमार राजा ने किया।