महासमुन्द

महासमुंद,12सितंबर। दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत संचालित वेटरिनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद में डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत 58 छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक ज्ञान के लिए महासमुंद जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला में तकनीकी ज्ञान श्री प्रजापति और श्री सेन से प्राप्त किया।
अजय प्रजापति ने जल में उपस्थित कठोरता, जल की क्षारियता, फ्लोराइड, टीडी एस और विभिन्न जल संबंधी प्रयोग को विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। प्रयोगशाला के लैब इंचार्ज ने बताया कि जल की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। वेटरिनरी पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर में सामुदायिक स्वास्थ्य संबंधी कोर्स है जिसके अंतर्गत जल परीक्षण के बारे में जानकारी दी जाती है। इस मौके पर डॉक्टर देवेश कुमार गिरी प्रभारी प्राचार्य, डा. गोविना देवांगन सहायक प्राध्यापक, डीपी वर्मा सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महासमुंद के मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक भ्रमण संपन्न किया।