महासमुन्द

गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाब में गंदगी पसरी
11-Sep-2025 6:06 PM
गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाब में गंदगी पसरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 सितंबर। ग्राम खरोरा के शहीद स्मारक के पास तालाब में भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद से तालाब की ओर किसी भी का ध्यान नहीं जा पा रहा है।

संवेदना समूह खरोरा के सदस्य मुकेश चन्द्राकर ने कहा कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हैं तो लोगों से अनुरोध है कि तालाबों की साफ.-सफाई अवश्य करें। इस साल महासमुंद का गणेश प्रतिमा का विसर्जन बहुत ज्यादा हुए हैं, इसलिए तालाब में गंदगी फैले हुए हैं। तालाब में मूर्ति के अवशेषों में पैरा और कुछ लकड़ी, बांस-बल्ली है। इनमें से काम की चीजों को लोग तालाब से निकालकर ले जा चुके है और बाकी अवशेष पैरा को तालाब में ही सडऩे के लिए छोड़ दिया गया है।

ग्राम के लोगों के निस्तारी का प्रमुख साधन यह तालाब ही है। लोग किनारे पर जमे प्रतिमाओं के अवशेष को देखकर पानी में उतरना नहीं चाहते।


अन्य पोस्ट