महासमुन्द

ग्राम पंचायत चिरको के कोटवार दुधनाथ कुर्रे को पदमुक्त करने की मांग
महासमुंद,11सितंबर। ग्राम पंचायत चिरको के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में आकर चिरको के निलंबित कोटवार दुधनाथ कुर्रे को पदमुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटवार को पंचायत द्वारा विगत 10 सालों से हटाने की मांग की जा रही है। लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही। दुधनाथ कुर्रे द्वारा रंगमंच आंबेडकर चौक को पुन: कब्ज कर लिया गया है। उसी जगह पर नया रंग मंच निर्माण की स्वीकृति मिली है। लेकिन उक्त स्थल पर दुधनाथ ने कब्जा कर लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दुधनाथ के व्यवहार से पूरा गांव परेशान हो चुका है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि 7 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो असहयोग आंदोलन किया जाएगा। जिसमें गांव में संचालित सभी शासकीय संस्थाएं, आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र आदि को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन.प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव का माहौल इस कदर खराब हो चुका है कि गांव में कभी भी शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। कलेक्टर जनदर्शन में लोकनाथ साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, भगतराम पटेल, रघुनंदन लाल, जवाहर साहू, ताम्रध्वज साहू, दाऊलाल, मुरलीधर यादव, रामनारायण साहू, हरिशचंद्र पटेल, भरत लाल, युगलकिशोर, मुकेश, किशन लाल, लुकेश्वर,देवशरण सहित 100 से अधिक लोग पहुंचे थे।