महासमुन्द

अगले बरस तू जल्दी आ...
10-Sep-2025 4:44 PM
अगले बरस तू जल्दी आ...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 सितंबर। गणपति विसर्जन की यह तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’ के पुराने पाठक सुरेश हठीले ग्राम डिघारी  ने  भेजी है ।

और बताया कि सोमवार की शाम गांव की जय हिंद युवा गणेश उत्सव समिति आजाद चौक डिघारी के सभी सदस्यों  लुभन बंछोर, सूरज, शुभम, अनिश, सुनील, कुंदन, गोलू निर्मलकर, सागर, सौरभ, साहिल, डोमन, नंदलाल ने गजानन की विदाई अगले बरस फिर से आने के निमंत्रण के साथ दी।


अन्य पोस्ट