महासमुन्द

डाइट छात्राध्यापकों ने किया शिक्षकों को सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 सितंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) महासमुंद में डीएल एड छात्राध्यापकों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्राध्यापकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान है । शिक्षक अपने संस्कार एवं कुशल नेतृत्व से अपने विद्यार्थियों को शिखर तक पहुंचा सकता है यही वजह है कि शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा गया है ।
सम्मान समारोह के अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता उमादेवी शर्मा, राजेश चंद्राकर, टेकराम सेन, तिलोतमा प्रधान, कमलेश पाण्डेय, दुर्गा सिन्हा, लक्ष्मी सिन्हा, कन्नौजे, ईश्वर चंद्राकर, झरना साहू ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान स्वयं का सम्मान होता है। उन्होंने छात्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राध्यापक भावी शिक्षक हो इसलिये कुशल शिक्षक बनने का संकल्प लें ।इस अवसर पर व्याख्याता टेकराम सेन के मार्गदर्शन में छात्राध्यापकों द्वारा आकर्षक नृत्यए गीत एवं गुरुओं के सम्मान में लघु नाट्यिका की प्रस्तुति दी है । छात्राध्यापक धर्मेन्द्र सिंह जगत, माधुरी मंडावी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सराहना अर्जित की वहीं मीना ठाकुर, मनोज बंजारे एवं प्रीति सिंह द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी गई । शिक्षकों के सम्मान में प्रमोद साव एवं राजश्री मरावी ने विचार रखे । तनुजा ध्रुव की एकल नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की सफलता में योगेन्द्र पांडे, आकांक्षा साहू, गरिमा सिंह राजपूत, मीना साहू, राधा साहू, तरुण चंद्राकर, छात्राध्यापक मीना ठाकुर, टोमन भंडारी, विनय नेताम, शुभम पोर्ते, पुष्पलता, खिलेश्वरी, भारती, भावना, जागेश्वरी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर छात्राध्यापकों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजश्री मरावीए खिलेश्वरी लहरे एवं मनोज बंजारे ने संयुक्त रूप से किया ।