महासमुन्द
उन्नत तकनीक से कम लगत में अधिकतम उत्पादन, किसानों ने ली जानकारी
09-Sep-2025 4:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 सितंबर। जिले के विभिन्न गांवों गोपालपुर, मुस्की, खटटीडीह,सोरिद,परसवानी, घोड़ारी, कौंदकेरा, कांपा से आये किसानों ने कौंदकेरा के कृषक योगेश्वर चन्द्राकर के खेत में पहुंचकर धान फसल की उन्नत तकनीक, पौधे से पौधे के बीच की दूरी, खरपतवार एवं खाद प्रबंधन किट नियंत्रण, जल प्रबंधन को लेकर विचार साझा किया। उन्नत तकनीक से कम लगत में अधिकतम उत्पादन, उन्नत बीज संरक्षण, कीटों से सुरक्षा का अवलोकन किया। कृषि के उन्नत तकनीक, खाद एवं दवा प्रबंधन, मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने, दलहनी एवं तिलहनी फसलों, फसल चक्र की जानकारी कृषि विशेषज्ञों से प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में किसान साथियों को उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे