महासमुन्द

पिथौरा जनपद से रामलला दर्शन के लिए 31 श्रद्धालुओं का दल रवाना
10-Sep-2025 4:32 PM
पिथौरा जनपद से रामलला दर्शन के लिए 31 श्रद्धालुओं का दल रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 10 सितंबर। रामलला दर्शन के लिए पिथौरा विकासखंड से चयनित 31 श्रद्धालुओं का जत्था आज सुबह जनपद पंचायत परिसर पिथौरा से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

   जिला पंचायत सभापति रामदुलारी सिन्हा ने , जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मा पटेल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी , पंचायत सचिव संघ के संरक्षक पुनीत सिन्हा के साथ हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रायपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन द्वारा श्री रामलला दर्शन की यात्रा के लिए ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राम भक्तों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए नि:शुल्क अयोध्या धाम में श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है और सभी श्रद्धालुओं को ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। रामलला दर्शन योजना न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें उन स्थलों की जानकारी और अनुभव करने का मौका भी देती हैं। पिथौरा ब्लॉक से श्रद्धालु नोहर दास साहू और गौरव चंद्राकर ने बताया- श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जनपद  जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्री रामलला के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।

 ज्ञातव्य है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर एस्कार्ट अधिकारी अरुण बुडेक ,अशोक साहू ,सतीश ध्रुव उपस्थित थे। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।


अन्य पोस्ट