महासमुन्द

घर से बगैर बताए निकली थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 सितंबर। महासमुंद-भलेसर मार्ग पर कल सुबह एक वृद्धा की लाश सडक़ किनारे झाड़ी में मिली है। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि कल सुबह भलेसर मार्ग सडक़ किनारे एक वृद्धा की लाश की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच मृत महिला की शिनाख्त शुरू की। जांच में महिला की पहचान खैरा निवासी झूनी बाई कुर्रे (60 साल) के रूप में हुई। बताया गया कि महिला शनिवार को घर से बिना बताए निकली थीं। परिवारजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखाई थी।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि महिला के दो बच्चे हैं। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है।
प्रभारी ने बताया कि फारेंसिंक टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया साधारण मौत लग रही है पर पीएम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वैसे प्रारंभिक जांच में महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।
परिजनों ने बताया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह घर से चली जाती थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।