महासमुन्द
पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग घायल, केस दर्ज
09-Sep-2025 3:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,9सितंबर। ग्राम बंसुलाडबर में पिकअप की टक्कर से एक बुजुर्ग घायल हो गए। इस मामले में कोमाखान थाने में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम अमेरा निवासी चमारराय और नरसिंग निषाद रविवार को सुपर एक्सल दुपहिया वाहन से अमेरा से लमकेनी जाने के लिए निकले थे। कोमाखान चौखड़ी ग्राम बंसुलाडबरी रोड पर पहुंचे थे, तभी बंसुलाडबरी की ओर से आ रही पिकअप वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाकर सुपर एक्सल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे चमारराय के दोनों पैरों में चोटें आई। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे