महासमुन्द

जनता की समस्याओं-मांगों को जिपं सदस्य सृष्टि ने सामान्य सभा में रखा
09-Sep-2025 4:35 PM
जनता की समस्याओं-मांगों को जिपं सदस्य सृष्टि ने सामान्य सभा में रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9सितंबर। जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक में कल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की सदस्य सृष्टि अमर चंद्राकर ने पत्र के माध्यम से विभिन्न मांगे रखीं। उल्लेखनीय है कि श्रीमती चंद्राकर द्वारा जिला पंचायत की बैठक संबंधी मांग उठाने के बाद प्रशासन द्वारा जिपं अध्यक्ष मोंगरा पटेल की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी। विगत 5 महीने से जिला पंचायत सदस्यों, सभापतियों की बैठक नहीं हो पाई थी। जिसके चलते जिले के विभिन्न आवश्यकताओं व समसयाओं पर चर्चा नहीं हो पा रही थी। इस मुद्दे को सृष्टि अमर चंद्राकर ने प्रमुखता से उठाते हुए बैठक कराने की मांग की थी।

श्रीमती चंद्राकर ने सामान्य प्रशासन एवं सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 सहित पूरे जिले में व्याप्त समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। श्रीमती चंद्राकर ने उप संचालक कृषि जिला महासमुंद, जिला शिक्षा अधिकारी, जिपं सीईओ, जिला उद्योग अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, वन मंडल अधिकारी, अधीक्षण अभियंता छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के नाम प्रेषित पत्र में विभिन्न मांगे व समस्याएं रखी है।

पत्रों में उप संचालक कृषि को जिले में खाद बीज की उपलब्धता, जांच प्रकरण, फसल बीमा, आपदा सहायता संबंधी जानकारी मांगी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित पत्र में ग्राम पंचायत अछरीडीह के आश्रित ग्राम नवापारा के प्राथमिक शाला को युक्तियुक्तकरण के तहत मर्ज किए जाने से स्कूल के यू.डाइस कोड में हुए त्रुटि के कारण आ रही समस्याओंए नियम विरूद्ध की गई युक्तियुक्तकरण पर त्रुटि सुधार, पंचायतों को 16 वीं वित्त आयोग की राशि आबंटन,सीएसआर मद के उपयोग हेतु उद्योग विभाग की भूमिका, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित पत्र में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित तकनीकी समसयाओं, तुमगांव 100 बेड स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी लाइट, एक्सरे मशीन खराब होने, प्रधानमंत्री दुर्घटना योजना संबंधी जानकारी आदि मांगी गई है।

सृष्टि चंद्राकर ने उपरोक्त सभी पत्रों को सामान्य सभा में रखकर 7 दिवस के भीतर समाधान कर जानकारी प्रदान करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट