महासमुन्द

डाइट में पेंटिंग, चित्रकला, वाद-विवाद, नृत्य की प्रस्तुति
09-Sep-2025 3:32 PM
 डाइट में पेंटिंग, चित्रकला, वाद-विवाद, नृत्य की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9सितंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में प्राचार्य डॉ.विजय खंडेलवाल के मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक साहित्यिक प्रभारी व्याख्याता टेकराम सेन के संयोजन में विविध कार्यक्रमों के साथ अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राध्यापकों को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉ.विजय खंडेलवाल ने कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से छग साक्षरता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। हमें इस क्षेत्र में योगदान देते हुये राष्ट्र निर्माण में सहभागी होना चाहिये।

इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक के सिंग, वरिष्ठ व्याख्याता उमादेवी शर्मा, राजेश चंद्राकर,टेकराम सेन, दुर्गा सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन काल में लोगों को साक्षर करने हेतु सब कुछ समर्पित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा देने जैसा पुण्य कार्य और कुछ भी नहीं है।

इस अवसर पर व्याख्याता टेकराम सेन के निर्देशन में वाद-विवाद, चित्रकला पेंटिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विकसित भारत के संदर्भ में साक्षरता का महत्व प्रासंगिक है विषय पर रोहित नेताम एवं प्रमोद साव द्वारा पक्ष एवं विपक्ष पर सारगर्भित चर्चा की गई। इसी प्रकार साक्षरता पर आधारित लघु नाट्यिका में प्रीति सिंग, दिव्या, सरोज एवं भूमिका ने मर्मस्पर्शी अभिनय किया। तनुजा ध्रुव ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। चित्रकला प्रतियोगिता में भूमिका एवं रंजना ने प्रथम रुपाली साहू एवं विय नेताम द्वितीय खिलेश्वरी लहरे मीना ठाकुर एवं भारती कालसा ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

               कार्यक्रम की सफलता में कमलेश पाण्डेय, तिलोतमा प्रधान, किरण कन्नौजे, ईश्वर चंद्राकर, झरना साहू, आकांक्षा साहू, योगेन्द्र पांडे, सुषेन दीवान, गरिमा सिंह राजपूत, मीना साहू, तरुण चंद्राकर,छात्राध्यापक मीना ठाकुर,पायल चंद्राकर,मन्नू नेताम, मनोज बंजारे, राजश्री मरावी, प्रमोद साव सहित समस्त छात्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट