महासमुन्द

किसान विरोधी सरकार-राकेश झाबक
20-Jul-2025 3:55 PM
किसान विरोधी सरकार-राकेश झाबक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जुलाई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग सभी सोसाइटियों में खाद की कमी की निरंतरता से बनी हुई है। सरकार सिर्फ  बहाने बना रही है। इस सम्बन्ध में 20 जून 2025 को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि यूरिया और बीज की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सिर्फ  कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

 उन्हें किसानों की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है। सभी विभाग सिर्फ भ्रष्टाचार करके नेताओं का कमीशन की व्यवस्था में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट