महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई। जिला मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम भलेसर स्थित वेदमाता गायत्री गौशाला परिसर में शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद के महिला मंडल के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां 55 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इनमें फलदार पौधे आंवला, बादाम, बेल, कदंब, काजू, कटहल, आम, जामुन, नींबू, मौसंबी, अमरूद, रामफल आदि शामिल थे। साथ ही बरगद, पीपल, नीम, पारिजात, कचनार, गुड़हल, बोहार जैसे छायादार एवं औषधीय महत्व के पौधों का भी रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत तरु पुत्र मित्र योजना के अंतर्गत पौधों की विधिवत पूजन और सामूहिक साधना से की गई।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, हरियाली संवर्धन एवं भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ जीवनदायिनी प्रकृति को संजोने का संदेश दिया गया। इस मौके पर पूर्णिमा साहू, लक्ष्मी राहंगडाले, नीतू साहू, भगवती साहू, करुणा ध्रुव, शारदा प्रजापति, धनेश्वरी व अन्य उपस्थित थे।