महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई। जिले भर में एक खबर ने हलचल मचा दी है कि महासमुंद विधायक लापता हैं और उन्हें उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
यह पूरा मामला उस पाम्पलेट का है जो महासमुंद, तुमगांव, बागबाहरा में चस्पा कर दिया गया है। पाम्पलेट में बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के लापता होने की खबर लिखी है और यह भी लिखा हुआ है कि ढूंढने वाले को उचित ईनाम दिए जाएंगे। ऐसा पोस्टर महासमुंद, तुमगांव, पटेवा व सिरपुर, बागबाहरा के इलाके के कई गांवों में लगा हुआ है। पोस्टर जारी करने वाले ने खुद को तुमगांव, सिरपुर क्षेत्र के किसान, बेरोजगार व महिला बताया है।
पोस्टर जारी करने वालों की शिकायत है कि वे अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए क्षेत्र के विधायक को गांव-गांव खोजकर परेशान हो रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र की आम जनता को संदेह हो रहा है कि विधायक योगेश्वर को कहीं करणी कृपा के प्रबंधक ने तो अपने यहां छुपाकर नहीं रखा? साथ ही ये भी कहा गया है कि गुम विधायक को ढूंढक़र उनका पता-ठिकाना बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। पोस्टर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की तस्वीर भी छपी हुई है।
बहरहाल यह अनोखा पोस्टर नजर आने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है।
इस मामले में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा है कि पूरी जनता को मालूम है कि दो महीने पहले से हीएक दुर्घटना की वजह से घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों से भी लोगों ने घर आकर उनसे मुलाकात की और शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है। पोस्टर-पाम्पलेट जारी करने वालों की मानसिकता विधानसभा क्षेत्र की जनता जानती है। मैं शीघ्र ही स्वस्थ होकर जानता के बीच जाकर उनका सुख-दुख बांटूंगा। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि महासमुंद ही नहीं अपितु पूरे छग की जनता को ये जानकारी है कि अभी मेरा स्वास्थ्य खराब है। मेरी छवि को धूमिल करने विपक्षियों के द्वारा षडयंत्र किया जा रहा है। सुशासन दिवस के बाद से विपक्ष वाले घबराए हुए हैं। मैं तो स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी लोगों से मुलाकात किया हूं।