महासमुन्द

छत्तीसगढ़ का एक-एक किसान, सियान, जवान, माताएं भूपेश के साथ-अंकित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 19 जुलाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ईडी, अडानी और मोदी का पुतला फूंका। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि 2022 से छत्तीसगढ़ में जबसे ईडी सक्रिय हुई है, तब से लेकर आज तक लगभग 650 से ज्यादा छापे मार चुकी है और आज 3 साल पश्चात भी हम दो हमारे दो को खुश करने के लिए हो रहा है। इसके बावजूद आज तक कुछ भी सिद्ध नहीं कर पाई है और सिर्फ और सिर्फ विपक्षी नेताओं को झुकाने ,डराने और सच की आवाज को रोकने का प्रपंच भाजपा की डबल इंजन सरकार कर रही है।
अंकित ने कहा कि पिछली बार भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर ईडी आई थी और अब उनके बेटे के जन्मदिन पर भी ईडी आई है। आज विधानसभा में तमनार के पेड़ों की कटाई का मामला उठना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ईडी को भूपेश बघेल जी के घर भेज दिया है। अंकित ने कहा कि भूपेश बघेल न डरने वाले और न ही तो झुकने वाले हैं.. वे कितना भी ताकत लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा। वे सत्य की लड़ाई लड़ेंगे।
अंकित ने कहा कि पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब वे श्री बघेल के बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके। पूरे प्रदेश में हसदेव और तमनार पूरे बस्तर और न जाने कहां कहां अपने व्यापारी मित्रों के लिए लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं और सिर्फ दिखाने के लिए एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल अपने मित्रों के नाम कर रहे हैं ।
इस बार की विधानसभा सत्र में पूरी कांग्रेस पार्टी ने घोटालों, किसानों की समस्याओं, रेत माफिया, चाकूबाजी, अपराधों और तमनार में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ मामले उठाए जिससे झल्ला कर भाजपा ने ये कदम उठाया है और हद तो तब हो गई कि व्यक्तिगत दुर्भावना से ग्रसित हो कांग्रेस की मुखर आवाज भूपेश बघेल को दबाने उनकेबेटे चैतन्य बघेल को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।
अंकित ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का युवा, किसान, सियान और महिलाएं भूपेश बघेल जी के साथ उनके परिवार के साथ और भाई बिट्टू चैतन्य बघेल के साथ खड़े हैं।
भाजपा के इशारे पर ईडी के इस कृत्य के खिलाफ बागबाहरा में आज ईडी,मोदी, अडानी का पुतला जलाया गया। इस कार्यक्रम में अभिषेक यादव, विरु शुक्ला, राजू यादव, राजा कोहली, सोनू सहिस, राजा दुवा, तरुण निषाद ,गोरे टंडी, नवीन चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर ,टुकेश ,राहुल नायक, दुर्गेश, नेमी चंद्राकर भारत दीवान सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे ।