महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई। चलती स्कूल वाहन का स्टेयरिंग फेल होने से कल ग्राम पलसापाली के पास एक निजी स्कूल वाहन सीधे नहर में जा गिरी। इससे 18 स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गए। नहर में पानी नहीं होने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से पहले इसमें सवार बच्चों को निकाला गया। बाद वैन को पीछे से धक्का देते हुये वापस नहर के बाहर निकाला गया।
भंवरपुर चौकी से मिली जानकारी के अनुसार भंवरपुर में संचालित अल्फ ा ओमेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन शनिवार की दोपहर एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। वैन कुछ बच्चों को पलसापाली ब से छोडक़र वापस लौट रही थी तभी पलसापाली ब नाला के पास व अनियंत्रित होकर वाहन नहर में गिर गई। वाहन में 18 बच्चे सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के बाद वाहन में सवार बच्चे डर और घबराहट में चीखने-चिल्लाने लगे। स्कूली बच्चों को स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पीयूसी सभी काफी समय पहले ही समाप्त हो चुके थे। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा इस वाहन का उपयोग बच्चों को लाने-ले जाने के लिए किया जा रहा था। मामले की जांच जारी है। वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।