महासमुन्द

बागबाहरा, 13 जुलाई। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं बागबाहरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष केशव नायक राम चंद्राकर ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार आम आदमी की नहीं, अमीर उद्योगपतियों की सरकार है। पूंजीपतियों के लिए खजाने के द्वार खोलने वाली इस सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोडऩे का ठेका ले लिया है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की करोड़ों मेहनतकश जनता के साथ विश्वासघात किया है। बिजली की दरों में की गई भारी वृद्धि इस सरकार की जनविरोधी और पूंजीपरस्त मानसिकता को उजागर करती है। यह वही सरकार है जो चुनाव पूर्व विकसित छत्तीसगढ़ समृद्ध किसान, 24 घंटे बिजली जैसे सपने दिखाकर सत्ता पर आई है लेकिन अब एक-एक यूनिट पर जनता की जेब काटने में लगी है।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ जैसा बिजली सरप्लस राज्य, जहां से अन्य राज्यों को भी बिजली निर्यात होती है, वहां घरेलू उपभोक्ताओं से 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं से 25 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि करना क्या लूट नहीं है?
केशव ने कहा कि कभी आधे बिल की राहत देने वाली कांग्रेस सरकार के जनहित वाली सरकार के बाद झूठे वादे करके सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार नेछत्तीसगढ़ की गरीब जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । यह सरकार हर दिन जनता की जेब पर वार करके उनकी जेब खाली करने में लगी है। और इस सरकारकी नियत देखिए कि अब इन्होंने बिजली को भी भी विलासिता की वस्तु बना दी है,जिसके चलते गरीब अपनी रसोई की बत्ती जलाने से भी डरेगा।
श्री चंद्राकर ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां पूरी तरह से अपने मित्र उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं। प्राकृतिक संसाधनों की लूट, जमीन अधिग्रहण, और अब बिजली दरों की बढ़ोतरी — यह सब उसी रणनीति का हिस्सा है जिससे केवल भाजपा के मित्र समूह लाभान्वित हो सकें।
सरकार ने उद्योगपतियों को सब्सिडी दी, माफियाओं को संरक्षण दिया, मगर किसानों, छोटे दुकानदारों और घरेलू उपभोक्ताओं को बोझ थमा दिया।
केशव नायक राम चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है। गांव-गांव, शहर-शहर कांग्रेस कार्यकर्ता जाकर बिजली दरों की असलियत बताएंगे और जनता को जागरूक करेंगे।
यह जनतंत्र है, झूठ का व्यापार नहीं। जब सरकार जनता की पीड़ा नहीं सुनेगी, तो कांग्रेस सडक़ पर उतरेगी और आवाज बनकर लड़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है जब जनता भाजपा सरकार को उसके हर फैसले के लिए जवाबदेह बनाए और आगामी चुनावों में सबक सिखाए।
प्रमुख मांगें- बिजली दरों में की गई वृद्धि को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। पूर्ववर्ती ‘बिजली बिल हाफ’ योजना को सत् प्रतिशत पुन: पूर्ववर्ती सरकार के नियमों के अनुसार ही फिर से लागू किया जाए । सरप्लस बिजली राज्य में उपभोक्ताओं को न्यूनतम दर पर बिजली मुहैया कराई जाए । पूंजीपतियों को दी जा रही सब्सिडी और टैक्स रियायतों की सार्वजनिक जांच करवाई जाए ।