महासमुन्द

महिला प्रधानपाठक से अभद्रता का आरोप, जांच करेंगे संभागीय संयुक्त संचालक
13-Jul-2025 8:59 PM
महिला प्रधानपाठक से अभद्रता का आरोप, जांच करेंगे संभागीय संयुक्त संचालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 जुलाई। महिला प्रधानपाठक से अभद्रता के आरोप की  संभागीय संयुक्त संचालक जांच करेंगे। ज्ञात हो कि महिला प्रधानपाठक ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि संकुल समन्वयक ने उसके  साथ स्कूल में अभद्रता की है, हाथ पकड़ा है। इसके साथ ही बीआरसी बसना पर भी आरोप लगाई है कि उसके शिकायत को वापस लेने का हेतु दबाब बनाया।

इस गंभीर मामले में छह माह बीतने के बाबजूद सार्थक कार्रवाई नहीं की गई। आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास ने 12 मार्च को सुबोध सिंह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय, सिद्धार्थ कोमल परदेशी प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, राकेश पांडेय संभागीय संयुक्त संचालक को शिकायत की। कई बार स्मरण पत्र देने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने जांच का आदेश जारी किया है।

मालूम हो कि बसना ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला देवरी की प्रधानपाठक महिला है। जिसने बीईओ कार्यालय बसना में 22 जनवरी एवं 27 जनवरी को लिखित शिकायत की है। शिकायत पत्र में आरोप लगाई है कि संकुल समन्वयक विद्याधर साव ने स्कूल में उसके साथ अभद्रता करते हुए हाथ पकड़ा। इस मामले की शिकायत करने के बाद पूर्णानन्द मिश्रा बीआरसी बसना ने प्रधानपाठक से शिकायत को वापस लेने का दबाब बनाया। इस घटना से प्रधानपाठक भयभीत हो गई। उसने बीईओ बसना को पुन: शिकायत की। जिसमें उसकी नौकरी अथवा उसकी पारिवारिक स्थिति में किसी प्रकार की कोई घटना होती है। उस स्थिति में उसका जिम्मेदार संकुल समन्वयक व बीआरसी बसना को होना बताया है।

संभागीय संयुक्त संचालक ने इस मामले की जांच कल 14 जुलाई को नीयत की है। जिसमें जे आर डहरिया तात्कालीन बीईओ बसना, पूर्णानन्द मिश्रा बीआरसी बसना, विद्याधर साव संकुल समन्वयक चिमरकेल एवं प्रधानपाठक शास. प्राथ. शाला देवरी को उपस्थिति होने हेतु सूचना दी गई है।


अन्य पोस्ट