महासमुन्द

सीजीएमएससीएल से सप्लाई किए गए एक सौ पैकेट में 25 ब्लेड खराब थे सभी पैकेटों
पर एक्सपायरी डेट मई.2029 अंकित थे, वापस भेजे गए-डॉ. महेश्वरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 जुलाई। मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल महासमुंद में ऑपरेशन के लिए मंगाए गए सर्जिकल ब्लेड जंग लगे हुए मिले हैं। उपयोग करने के पूर्व ही जांच में इन्हें जंग लगने के कारण अनुपयोगी पाये जाने पर आपूर्तिकर्ता सीजी एमएससीएल रायपुर को लौटाया जा रहा है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब ओटी इंचार्ज नर्सिंग सिस्टर ने सीजी एमएससीएल से सप्लाई किए गए पैकेटों में से एक को खोला। खोलने पर 100 के पैकेट में 20-25 सर्जिकल ब्लेड जंग लगे हुए मिले।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिस्टर ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ.बसंत माहेश्वरी को दी। तत्काल स्टोर कीपर को भी सूचित कर संबंधित बैच नंबर के पैकेट चेक करने कहा गया। चेक करने पर अन्य पैकेटों में भी जंग लगे ब्लेड मिलने के बाद इन्हें वापस पैकेट में बंद कर सीजीएमएससीएल को इसकी सूचना दी गई। साथ में मामले की लिखित शिकायत करते हुए संबंधित बैच के सभी पैकेटों को वापस भेजने की जानकारी दी गई।
सिविल सर्जन डॉ.बसंत महेश्वरी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मार्च की सीजीएमएससीएल से सर्जिकल ब्लेड नं. 22 की मांग की गई थी। जिस पर सौ-सौ ब्लेड के 5 पैकेट बैच नंबर.जी.409 वाले भेजे गए थे। सभी पैकेटों पर एक्सपायरी डेट मई-2029 अंकित है। ओटी इंचार्ज नर्सिंग सिस्टर विद्या देवागंन ने स्टोर से मिले एक पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें रखे 100 ब्लेड में 20-25 ब्लेड जंग लगे पाए। इसके बाद नर्स ने इसकी लिखित शिकायत मुझसे की। मैंने चेक किया तो वास्तव में ब्लेड जंग लगे हुए थे।
तत्काल इसकी सूचना सीजीएमएससीएल को देते हुए प्रबंध संचालक को तत्संबंध में पत्र लिखकर संबंधित बैच और कंपनी के सभी पैकेटों की आपूर्ति निरस्त कऱते हुए उन्हें वापस मंगाने कहा गया।
श्री महेश्वरी ने बताया कि सीजी एमएससीएल ने उपरोक्त पैकेटों ने उपरोक्त पैकेटों के वापस लेने पर सहमति जताई है। सभी पैकेटों को वापस भेजा जा रहा है तथा उपयोग के लिए वेयर हाउस से एक नया पैकेट मंगाया गया है।
इस तरह दवाइयों में गड़बड़ी को लेकर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड एक बार फिर विवादों के घेरे में हंै। इस बार महासमुंद जिले के सबसे बड़े अस्पताल मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल किए जाने वाला सर्जिकल ब्लेड खराब और जंग लगा हुआ पाया गया है। एक-दो नहीं बल्कि 50 से अधिक की संख्या में यह ब्लेड जंग लगे हुए पाए गया। जिसे लेकर ऑपरेशन थियेटर की नर्सिंग सिस्टर ने अस्पताल अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की और इस मरीज के लिए जानलेवा बताया।
इस बार ऐसे सर्जिकल ब्लेड ङ्क्षमले हैं जिसे ऑपरेशन के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता। क्योंकि इसके उपयोग से मरीजों में सेप्टिक का खतरा अर्थात जहां पर इस ब्लेड से मरीज को कट किया जाए, वहां पर संक्रमण या फिर स्कीन खराब हो जाने या खून में संक्रमण फैल जाने का खतरा हो सकता है। बहरहाल समाचार लिखते तक इस संबंध में कोई नया अपडेट नहीं आया है।