महासमुन्द

धूमधाम से मना शाला प्रवेशोत्सव
07-Jul-2025 2:55 PM
 धूमधाम से मना शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जुलाई। शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक शाला एवं प्राथमिक शाला खट्टी का शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम एवं गौरवपूर्ण ढंग से संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामभरोसा साहू उपाध्यक्ष शाला विकास समिति कन्या खट्टी , अध्यक्षता भागवत जगत भूमिल प्रधान पाठक कन्या उच्च प्राथमिक शाला -खट्टी, विशेष अतिथि के रूप में श्रीकांत शर्मा, लीना पाण्डेय, लखन लाल विश्वकर्मा, विनय कुमार साहू,नारद पटेल उपस्थित थे।

 विशेष अतिथि श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जो जैसा सिखाओगे वह वैसा हो जाता है। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय की प्रधान पाठक लीना पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय टकसाल की तरह कार्य करते हैं।

 संस्था के वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक सालोमन ने अपने विचार रखते हुए कहा की बच्चे हमारे देश का भविष्य है, हमें उनकी शिक्षा में समुचित ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं नवाचारी शिक्षक श्री भागवत जगत भूमिल ने प्रवेशोत्सव का महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को बाल केन्द्रित शिक्षा दी जा रही है। जिससे बच्चों के अन्दर का भय दूर हो गया है। और बच्चे अब मन की बात बेझिझक बोल रहे हैं।

 मुख्य अतिथि रामभरोसा साहू ने शत् प्रतिशत उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि रोज-रोज अभ्यास करने से मनुष्य को लक्ष्य से भटका नहीं सकता। हमें अपना संस्कार कभी नहीं भूलना चाहिए। प्रवेशोत्सव के अवसर में विद्यालय को दूल्हन की तरह सजाया गया था।

 

 

बच्चों को पुस्तक और युनिफार्म का गिफ्ट पैक बनाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर कर नौनिहालों का स्वागत किया गया। शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक शाला से 80 बच्चों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लिए थे उन सभी बच्चों को आज के कार्यक्रम में प्रशस्थी पत्र प्रदान किया गया। एक बात विशेष उल्लेखनीय है कि शासकीय कन्या शाला खट्टी से पूरे विकास खण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कु.जया पटेल को सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में  लखन लाल विश्वकर्मा, नारद पटेल, विनय कुमार साहू, नारद पटेल, अभिषेक सालोमन, श्रीमती त्रिवेणी चन्द्राकर, भूपेन्द्र चन्द्राकर, उमाशंकर चन्द्राकर, सिराज बक्स,अंजुम शेख, सुनीता ध्रुव, संगीता धुरंधर, देव कुमारी साहू, सुचिता लाकड़ा , गंगा राम साहू, सेवती मानिकपुरी, लक्ष्मी ध्रुव सहित विद्यालय में अध्ययनरत सैंकड़ों बच्चे विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक सिराज बक्स ने किया जबकि आभार प्रदर्शन शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक शाला के वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक सालोमन ने किया। उपरोक्त जानकारी उमाशंकर चन्द्राकर ने दी।


अन्य पोस्ट