महासमुन्द
रितिक अग्रवाल सीए परीक्षा में सफल
07-Jul-2025 2:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पिथौरा, 7 जुलाई। समीप के ग्राम बया निवासी रितिक अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बन गए हंै। उन्होंने अपने परिवार, गांव और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। रितिक की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजन, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। रितिक अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास अग्रवाल के भतीजे हैं तथा बया के प्रतिष्ठित व्यवसायी लीलाधर अग्रवाल के पौत्र हैं। कर दिया है कि लगन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। रितिक की इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे