महासमुन्द

धूमधाम से निकली बहुड़ा यात्रा
07-Jul-2025 2:41 PM
धूमधाम से निकली बहुड़ा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जुलाई। महाप्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा कल शाम सुभाष नगर महासमुंद स्थित जगन्नाथ भवन से धूमधाम से निकली। मान्यता है कि इस दिन महाप्रभु जगन्नाथ रथ में भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सवार होकर मौसी के घर से वापस अपने धाम को जाते हैं।

अत:जगन्नाथ प्रभु की भक्ति में झूमते गाते नगरवासियों ने महाप्रभु की जयघोष के जगन्नाथ साथ अपनी आस्था प्रकट की। श्रीराम जानकी मंदिर तक जगन्नाथ महाप्रभु को रथ में आरूढ़ करा खींचते हुए पहुंचाया। बहुड़ा रथयात्रा के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।


अन्य पोस्ट