महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17अक्टूबर। कल सुबह सूदखोरों के कर्ज तले दबे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारजनों ने इसकी सूचना पुलिस को। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया है।
पता चला है कि घटना के एक दिन पूर्व एक महिला सूदखोर के लोगों ने रुपए लेन-देन की बात को लेकर युवक के घर के सामने घंटों बवाल किया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि सूदखोरों के भय से यह आत्महत्या का पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी अनेक मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब तक किसी पर भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर के वार्ड 6 स्थित नर्सरी में एक युवक की फ ांसी पर लटकी हुई लाश सिटी कोतवाली पुलिस ने बरामद किया। युवक की पहचान हेमंत साहू पिता शंकर साहू 32 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक की जेब में सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक हेमंत साहू सूदखोरों से बहुत परेशान था। उसे डराया धमकाया जा रहा था। आत्महत्या के एक दिन पहले महिला सूदखोर के गुर्गे हेमंत साहू के घर पहुंचे थे और घंटों तक उसे डरा कर धमकाया गया था। भय की वजह से युवक रात में ही घर से लापता हो गया था। जिसकी बुधवार सुबह वार्ड नंबर 6 के एक नीलगिरी पेड़ में फ ांसी पर लटकी हुई लाश मिली। शहर में इस बात की भी चर्चा जोरों से है कि एक सूदखोर महिला शहर में सट्टे का भी कारोबार करती है।
सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग कायम किया गया है। हो सकता है कोई कर्ज के कारण प्रताडि़त करता रहा हो। सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। हेमंत साहू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं पूरे होशो-हवास में लिख रहा हूं। मुझ पर बहुत कर्ज है और मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए कोई नहीं बल्कि सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं। जांच जारी है।
इस मामले में एसडीओपी मंजूलता बाज ने कहा है कि हेमंत कुमार साहू शिवालिक प्लांट में मजदूरी का काम करता था। मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है और मृतक का एक 5 साल का पुत्र दिव्यांश साहू और एक पुत्री 3 साल उम्र बताई जा रही है। वार्ड के निवासियों ने यह जानकारी दी है कि हेमंत साहू के घर में कल शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक महिला सूदखोर के गुर्गे द्वारा उत्पात किया गया था। इस बीच हेमंत साहू घर नहीं पहुंचा था। जिसे फोन लगाकर सूदखोर महिला लगातार फोन से डराया धमका रही थी। हेमंत साहू की संदेहास्पद अवस्था में फांसी पर लटकी लाश की जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है।