महासमुन्द

ट्रक की चपेट में आया नाबालिग, हालत नाजुक
17-Oct-2024 2:17 PM
ट्रक की चपेट में आया नाबालिग, हालत नाजुक

आधे घंटे तक नहीं पहुंची डायल 112

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 17अक्टूबर। बीती रात महासमुंद-तुुमगांव चौक निर्मित ओवरब्रिज में एक किशोर दुर्घटना का शिकार हो गया। रात लगभग साढ़े 8 बजे वह स्कूटी से नयापारा से शहर की ओर आ रहा, तभी सडक़ पर तीन ट्रक आपस में टकराते-टकराते बचे और बाजू से निकल रहा किशोर को अपनी चपेट में ले लिया।

हाल ही में दुर्गा पंचमी को इसी स्थान पर ट्रक के भीतर एक मोटरसाइकिल जा घुसी थी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हादसे में जानकारी अनुसार ओवरब्रिज से एक ट्रक रफ्तार से नीचे शहर की ओर उतर रहा था। पीछे-पीछे मोटरसाइकल सवार आ रहा था। तभी ट्रक के चालक ने अचानक ही ब्रेक लगाया और पीछे से आ रही मोटर साइकल ट्रक में जा घुसी।  बुधवार को जैसे ही किशोर ट्रक के नीचे आया, चहलकदमी के लिए निकले शिक्षक अवनीश वाणी ने देखा और राहगीरों को सहयोग के लिए आवाज लगाई। राहगीरों ने तत्काल उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे रायपुर रिफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायल बालक की सहायता के लिए लोगों ने डायल 112 को फोन लगाया लेकिन आधे घंटे बाद भी 112 की टीम घटनास्थल नहीं पहुंची। खबर पाकर एसडीओपी मंजूलता बाज ने कोतवाली टीम को भेजकर मामले की जानकारी ली। बहरहाल जांच जारी है।


अन्य पोस्ट