महासमुन्द

20 हजार उधार दिए: मांगने पर पिटाई की
08-Oct-2024 4:04 PM
20 हजार उधार दिए: मांगने पर पिटाई की

महासमुंद, 8 अक्टूबर। उधार दिए पैसे को वापस मांगने गए एक शख्स से मारपीट किए जाने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। दुर्गेश गुप्ता वार्ड नं.11 बजरंग चौक नयापारा ने पुलिस को बताया है कि वह मिठाई बनाने का काम करता है। करीबन 3 माह पूर्व आरोपी मनीराम निर्मलकर ने उसके पास से 20 हजार रुपए काम धंधा करने के नाम पर उधार लिया था। पैसा वापस मांगने पर आज कल कहकर आनाकानी करता था। निर्मलकर ने उसे उधारी का पैसा वापस करूंगा कहकर अपने घर दलदली रोड बुलाया था। प्रार्थी उसके घर पहुंचा तो आरोपी नशे की हालत में जान से मारने की धमकी व पिटाई कर दी।


अन्य पोस्ट