महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अक्टूबर। पिथौरा से न्याय की गुहार लेकर बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय महासमुंद पहुंचे 2 बच्चों ने सीडब्ल्यूसी की एक महिला सदस्य पर मानसिक रूप से प्रताडऩा और दादी से दुव्र्यवहार का आरोप लगाया है। जानकारी मिली है कि नाबालिग भाई बहन बचपन से ही अपनी दादी, बुआ तथा चाचा के साथ रहते आए हैं। अब एकाएक बच्चों की मां उन पर हक जताने पहुंची तथा उन्हें साथ रखने का दावा कर रही है।
वायरल वीडियों में बच्चों ने स्पष्ट कह दिया कि उनकी मां बहुत गंदी है तथा उनके पास वे नहीं रहना चाहते। इन बच्चों ने सीडब्ल्यूसी की सदस्य पर भी गंभीर आरोप लगाया तथा कहा कि वहां की एक मेम ने उन्हें बंद कमरे में धमकाया तथा जेल भेजने की धमकी दी। जिससे वे काफी भयभीत हैं। वे अपनी दादी के पास ही रहना चाहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता नशे के आदी हैं। अनेक बार उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। बच्चों के दादी और बुआ के अनुसार मां ही उनके पिता को घर में नशा कराती है। अत: बच्चे भी यही कह रहे हैं कि उनकी मां ही नशा उपलब्ध कराती है।
कल सुबह बाल संरक्षण कार्यालय में उपस्थित एक मैम ने बच्चों की दादी से कहा कि तुम कब तक जियोगी।
70 साल की दादी से दुव्र्यवहार से बच्चों को मानसिक पीड़ा हुई जिससे बच्चों ने उक्त महिला सदस्य के विरुद्ध आवाज उठाई। फिलहाल देर रात बच्चों को दादी की कस्टडी में 5 नवंबर तक के लिये सौंप दिया गया है।