महासमुन्द

गणेशोत्सव समितियों को पुरस्कार भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अक्टूबर। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के नेतृत्व में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा पालिका के स्वच्छता कर्मियों का टाउन हॉल में सम्मान और चयनित गणेशोत्सव समितियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान श्रीमती महिलांग ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी का बड़ा योगदान है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान उनके साथ सभापति पवन पटेल,अमन चंद्राकर,पार्षद हफिज कुरैशी, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय, इंजीनियर शंकर दयाल शर्मा, जल प्रभारी सीताराम चेलक, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, नौशाद बक्श समेत अन्य मौजूद रहे। टाउन हॉल में स्वच्छता कर्मियों का नपाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत स्वच्छता कमांडो, सफाई मित्र व स्वच्छता दीदियों को शॉल श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।