महासमुन्द

भागवत कथा
03-Oct-2024 2:43 PM
भागवत कथा

महासमुंद,3अक्टूबर। इमलीभांठा महासमुंद में स्व. उदेराम साहू, संतोष साहू की स्मृति में पितृपक्ष के अवसर पर कौशिल्या साहू, डॉ. लोकेश्वर,  नरेन्द्र साहू द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथावाचक पं.भीमप्रसाद मिश्रा कौंदकेरा राजिम वाले ने कथा का वाचन किया। यहां 23 सितंबर से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है। जिसमें परीक्षित जन्म, ध्रुव कथा, भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, समुद्र  मंथन, कृष्ण अवतार, रुखमणी विवाह, सुदामा प्रसंग का वाचन उपस्थित श्रध्दालुओं के बीच की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से  जयंती हरकू साहू, हीरा साहू, रामहीन केदार साहू, भारती दीपक साहू, गीतिका, डेगेश्वर पार्थ, अक्षिता, सुमन, अंकित, लिलेश, मनीष, प्रतिज्ञा, नूतन, चित्रांगना सहित समस्त साहू परिवार तथा मुहल्ले के श्रध्दालु उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट