महासमुन्द

स्वच्छता की शपथ
03-Oct-2024 2:43 PM
स्वच्छता की शपथ

महासमुंद, 3 अक्टूबर। गांधी जयंती पर ब्लेलाक स्कूल में बच्चों को शिक्षकों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शाला में गांधी जयंती के उपलक्ष में बच्चों  से गांधी जी के विषय में कविता, चित्रकला एवम गांधी के विषय में निबंध लेखन का आयोजन किया गया। शिक्षकों द्वारा स्वच्छता के प्रति  जानकारी प्रदान की गयी। तत्पश्चात गांधी जी के जीवन व उनके द्वारा किए गये सदाचार का संदेश देते हुए जीवन के हर परिस्थिति में  अहिंसा का पालन करते हुए जीवन बिताने की सीख दी गई। उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जानकारी प्रदान करके विद्यार्थियों को जागरूक  किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ , शाला प्राचार्य कुमुदरानी ठाकुर, ज्योतिका राजपूत,भेनी पटेल, रचना दीवान,शुभाषणी सोनी, हेमेंद्र दीवान,अजय नायक,ममता नामदेव,गीता जान का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट