महासमुन्द

सेल्समेनों की हड़ताल, शासकीय राशन दुकानों में ताला
02-Oct-2024 2:46 PM
सेल्समेनों की हड़ताल, शासकीय राशन दुकानों में ताला

महासमुंद, 2 अक्टूबर। जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन कल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिसके चलते आज जिले भर के आधे से ज्यादा राशन दुकानों में ताला लटका हुआ रहा तथा गरीबी रेखा के तहत जीवन यापन करने वाले परिजनों को खाद्यान्न नहीं मिल सका। हालांकि जिन दुकानों को सोसायटियों द्वारा संचालित किया जा रहा है वे खुली हुई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले भर के राशन दुकानों के सेल्समेन पूर्व में ही हड़ताल की सूचना दे चुके थे। कल सुबह भी कुछ दुकानें खुली रहीं। लेकिन दोपहर को प्रदेश संगठन की सूचना के बाद दुकानें बंद कर दी गई। राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश भर के राशन दुकानों के सेल्समेन शासकीय उचित मूल्य की दुकान अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते राजधानी के तूता मैदान में हैं। इसमें महासमुंद जिले के राशन दुकानों के संचालक भी शामिल हैं। ब्लॉक स्तर पर भी विक्रेता प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। 

राशन दुकान संचालकों की मांगों में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों की गुणवत्ता में सुधार, राशन आबंटन में अनियमितता का समाधान, वित्तीय सहायता समय पर उपलब्ध हो तथा मार्जिन राशि बढ़ाने, राशन भंडारण में सुधार के लिये नई कनेक्टिविटी व्यवस्था, राशन वितरण नीधि के अलावा अन्य कार्यों के लिये अतिरिक्त पारश्रमिक, कोरोना काल अनुदान राशि के शीघ्र भुगतान की मांगें शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट