महासमुन्द

कमल फूल तोड़ते अधेड़ की तालाब में डूबकर मौत
02-Oct-2024 2:40 PM
कमल फूल तोड़ते अधेड़ की तालाब में डूबकर मौत

महासमुंद,2अक्टूबर। खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आंवराडबरी के तालाब में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आंवराडबरी निवासी मृतक लोकनाथ ध्रुव 57 वर्ष रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 स्थित सडक़ किनारे के तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वह नहाते हुए कमल फूल तोडऩे के लिए गहरे पानी में चला गया और पत्तों के नीचे की लंबी डंडियों और रेशों में उलझ कर फंस गया। जिससे बाहर नहीं निकल पाया और पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई।  लोगों को जब समझ आया कि वह डूब गया है, तब तक बहुत देर हो चुका था। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें जब बाहर निकाला तो उसके शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं थी।  ग्रामीणों की सूचना पर खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट