महासमुन्द

अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी ने किया जेल का निरीक्षण
02-Oct-2024 2:31 PM
अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी ने किया जेल का निरीक्षण

महासमुंद,2 अक्टूबर। जिला जेल महासमुंद में अंड्रर ट्रायल रिव्यू कमेटी ने कल जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिता डहरिया, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्रलेखा सोनवानी, अतिरिक्त कलेक्टर रवि साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय, सीएमएचओ महासमुंद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दामोदर प्रसाद चंद्रा, एसडीएम महासमुंद हरिशंकर पैकरा, डॉ.छत्रपाल, सहायक जेल अधीक्षक मुकेश प्रसाद कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कमेटी के सदस्यों ने समस्त बैरकों में जाकर बंदियों की समस्या संबंधी जानकारी ली। जिसमें विधिक, खान-पान, स्वास्थ्य संबंधी, जेल सुरक्षा आदि शामिल है। कमेटी ने जेल की संपूर्ण व्यवस्था को ठीक पाया। सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल मुकेश कुशवाहा ने विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी द्वारा प्रमुख रूप से जेल विस्तारीकरण हेतु जमीन हस्तांतरण, नयी बैरकों के निर्माण, आधुनिक वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम, आधुनिक मुलाकात कक्ष, बंदियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्थाए व सरायपाली में 300 क्षमता के उप जेल निर्माण के संबंध में भूमि हस्तांतरण एवं जेल निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई।


अन्य पोस्ट