महासमुन्द

15 तक आवेदन
01-Oct-2024 4:46 PM
15 तक आवेदन

महासमुंद, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जिला, जनपद पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रशिक्षण समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 एवं विकासखण्ड समन्वयक के रिक्त पदों पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन पश्चात आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला पंचायत महासमुंद के पते पर भेज सकते हैं। उक्त रिक्त पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट  एवं जिला पंचायत, जनपद पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

 जिसके माध्यम से अवलोकन किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट