महासमुन्द

जंगल के अंदर न जाने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 सितंबर। बीती रात बागबाहरा ब्लॉक के अंतर्गत अनेक ग्रामों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने रास्ते में अनेक खेतों की फसल रौंदी। एक गांव में झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया। हालांकि विभाग लगातार हाथियों पर अपनी नजर रखे हुए है। रोजाना 2 बार हाथियों के लोकेशन अपडेट किए जा रहे हैं।
वन अमले से मिली जानकारी के अनुसार कल एक दंतैल हांथी कक्ष क्रमांक 58, 69, 60, बनसिवनी, सोरिद, उमरदा के बीच जंगल में विचरण कर रहा था। इनके कल शाम को जंगल से बाहर निकल कर ग्राम गौरखेड़ा, उमरदा, मूड़मार, पतेरापली, सिरगिड़ी, झालखमरिया, बोरियाझर की तरफ जाने की संभावना थी। विभाग ने ग्रामीणों को सावधान और सतर्क रहने की समझाइश दी है। ग्राम पंचायतों के सभी सरपंचों, वन प्रबंधन समिति अध्यक्षों, कोटवारों को ग्राम में सूचना प्रसारित करने की सलाह दी गई है।
कहा गया है कि फूटू के लिए जंगल की तरफ न जाएं। किसी भी काम से जंगल के अंदर न जाएं। जंगल के अंदर की रास्तों का उपयोग न करें। हाथी के दिखाई देने पर हाथी का रास्ता न रोकें। हाथी जिस मार्ग से गुजरता है, उस मार्ग को न रोकें। खेत खलिहान से हाथी को खेदा करने का या भगाने का प्रयास न करें। हाथी आपके ऊपर हमला कर सकता है। सावधानी से दूरी बनाकर रखें हाथी के संबंध में जो भी सूचना वन विभाग द्वारा जारी की जा रही है, उसका पालन करें। हाथी के फ ोटो खींचने के चक्कर में अपना जान जोखिम में न डालें। अंधेरा होने के बाद घर से बाहर न निकलें।