महासमुन्द

जीवतरा पहाड़ी समीप घूम रहे तीनों हाथी, दर्जनों गांव हाई अलर्ट मोड पर
29-Sep-2024 5:17 PM
जीवतरा पहाड़ी समीप घूम रहे तीनों हाथी, दर्जनों गांव हाई अलर्ट मोड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 29 सितंबर।
वन परिक्षेत्र महासमुंद में हाथी की धमक से दर्जनों गांवों के लोगों में दहशत जारी है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही बागबाहरा से महासमुंद रोड में चलने वाले लोगों को भी अगाह किया गया है। 

रविवार सुबह समाचार लिखते वक्त दंतैल हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 857, 858, 860, 59,60, 61, 62 तथा सोरिद की ओर बनसिवनी, गौरखेड़ा के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। 

वन विभाग ने सोरिद, बनसिवनी, गौरखेड़ा, दलदली के ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा है। वहीं ग्राम पतेरापाली, उमरदा, सिरगिड़ी, अरंड, कोसरंगी, झालखमरिया, बोरियाझर, केशवा,कोना, बकमा, जीवतरा, धनसुली के आसपास के गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है। सात ही चेतावनी भी दी है कि महासमुंद से बागबाहरा रोड में सावधानी पूर्वक आवागमन करें। जंगल के भीतर न जावें,सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करें और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जीवतरा की पहाड़ी के समीप विचरण कर रहे तीनों दंतैल आज कक्ष क्रमक 859 को पार कर कोडार क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं एक अन्य दंतैल एमई 3 क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है। जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले से आए तीनों हाथियों पर लगातार वनकर्मियों द्वारा नजर रखी जा रही है। गांवों में कोटवार से मुनादी करा लोगों को सचेत किया जा रहा है। दर्जन भर ग्रामों को हाई अलर्ट मोड पर रखा है। विभाग ने कोडार, बिरबिरा, बांसकुड़ा, जलकी,छापोराडीह, मालीडीह, गुरुडीह, लहंगर, खड़सा, फुसेरडीह, सेन कपाट, खिरसाली, बंदोरा, केशलडीह सहित आसपास के ग्रामों में विभाग के हाथी मित्रों को तैनात किया है। 
 


अन्य पोस्ट