महासमुन्द

नवरात्र की तैयारी जोरों पर
29-Sep-2024 5:13 PM
नवरात्र की तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितंबर।
नवरात्र पर्व की शुरुआत आश्विन शुक्ल एकम 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। अत: अंचल में स्थित शक्ति पीठों में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने सप्तमृतिका,खप्पर तथा अन्य जरूरी तैयारियां की जा रही है, वहीं कलाकार देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
 

सार्वजनिक दुर्गा पूजन उत्सव समितियां भी पंडाल लगाने तथा 9 दिनों की व्यवस्थाओं को लेकर जुटी हुई हंै। देवी मंदिरों में इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। दस दिवसीय इस पर्व को लेकर नगर में उत्साह देखा जा रहा है। इस बार शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ 3 अक्टूबर से होगा। शास्त्रों में बताया गया है कि शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त पर होगा। शहर के महामाया मंदिर,शारदा मंदिर, राज राजेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर सहित अंचल की बिरकोनी चंडी मंदिर, खल्लारी मंदिर में मंदिर की सजावट जारी है। 


अन्य पोस्ट