महासमुन्द

ढाबा से शराब जब्त
29-Sep-2024 4:54 PM
ढाबा से शराब जब्त

महासमुंद, 29 सितंबर। कल हाइवे किनारे स्थित चीनी ढाबा गड़बेड़ा में दबिश देकर देशी और विदेशी शराब बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुआ है।
 

28 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम पिथौरा ने हाइवे किनारे स्थित चीनी ढाबा गड़बेड़ा में दबिश देकर 22 पाव देशी और विदेशी शराब कीमती 2780 रुपए बरामद किया है। आरोपी मुकेश पांडे के विरुद्ध धारा 34-1ख आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त पिथौरा के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में की गई है। जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सांकरा अनिल कुमार झारिया एवं स्टॉफ के लोगों का सहयोग रहा। 

 


अन्य पोस्ट