महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितंबर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा के प्रथम महासमुंद आगमन पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू के नेतृत्व में युवा कांंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेहरू चौक में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
पश्चात शेषनारायण ओझा के साथ प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी, आशीष वर्मा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की राजीव कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक ली। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव निखिलकान्त साहू, जिला प्रभारी आश मोहम्मद, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर साहू ने जिले में युवा कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया।
श्री ओझा ने कहा कि आगामी निकाय चुनाओं में भी युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले इसका ध्यान रखा जाएगा। जिला कांग्रेस महामंत्री संजय शर्मा, महासमुंद विधानसभा अध्यक्ष सौरभ लोधी, खल्लारी अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल, सराईपाली अध्यक्ष पंकज बीसी, बसना कार्यकारी अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला ने सभा को सम्बोधित किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष लखन बघेल, जिला उपाध्यक्ष अमन चंद्राकर, शाहबाज राजवानी, खोमेश साहू, कान्हा प्रधान,देवेंद्र चंद्राकर, शुभम चंद्राकर,फलेन्द्र निषाद, वेदप्रकाश साहू, उत्तम साहू, अब्दुल सुफियान, युवराज साहू,ठगन साहू, रत्न पाल, होरीलाल साहू,अतुल सिंह, बिल्ला साहू, अक्षय साकरकर, शंकर नेताम, राकेश, युवराज कन्नौजे, सोमेश्वर साहू, शरद यादव सहित बड़ी संख्या में युकां कार्यकर्ता उपस्थित थे।