महासमुन्द

योग फिटनेस प्रशिक्षण शिविर में पुलिस जवानों ने सीखी योग की बारीकियां
29-Sep-2024 3:09 PM
योग फिटनेस प्रशिक्षण शिविर में पुलिस  जवानों ने सीखी योग की बारीकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितंबर।
पुलिस लाइन परसदा ग्राउंड में योग फि टनेस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में जिला महासमुंद के विभिन्न ब्लॉक के पुलिस बल ने बड़ी संख्या में भाग लेकर योग की बारीकियों को सिखा। साथ ही ध्यान योग और विशेष प्रकार के व्यायाम द्वारा शरीर को फिट रखने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

वैद्य एवं आयुर्वेदिक सलाहकार रामुलाल साहू के निर्देशन में योग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक के रूप में कराते मास्टर नीलकंठ साहू, शेखर साहू,खुशी साहू सहित योग प्रशिक्षक खिलाड़ी मास्टर ईशान साहू, निकुंज साहू, लेडी ट्रेनर जानिया चतुर्वेदी, चांदनी चतुर्वेदी, ट्रेनर कृष्ण देव बाघ, लक्की शिवारे, तुषार डडसेना, आयुष शर्मा, डिंपल गोस्वामी, कोमल बाग, तमन्ना, नियति सिदार द्वारा योग की बारीकियों को सिखाया गया। 

मास्टर नीलकंठ साहू ने बताया कि योग एक माध्यम है जो बिना किसी उपकरण के शरीर को फिट रखा जा सकता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों को योग द्वारा भी किया जा सकता है। कौन सी बीमारी में से योग करना चाहिए इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है। उन्न्होंने बताया पिछले 20 वर्षों से महासमुंद में कराते, वुशु, योगा, मेडीटेशन, जुंबा प्रशिक्षण के साथ ही महासमुंदवासियों के फिटनेस सुरक्षा के लिए नि:शुल्क कैंप लगाकर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इस अवसर पर एएसपी प्रतिभा पांडे, सारिका वैद््य उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी पिथौरा, एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी, आर आई दीप्ति कश्यप, एएसआई राजेंद्र माधो राम यादव, नूतन पटेल, देव चंद्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षक रामूलाल साहू, मास्टर नीलकंठ मास्टर, शेखर साहू, खुशी साहू को सम्मानित भी किया गया।


अन्य पोस्ट