महासमुन्द

झूठी शिकायत, एफ आईआर
23-Sep-2024 4:13 PM
झूठी शिकायत, एफ आईआर

महासमुंद,23सितंबर। पैसे की लेनदेन एवं जाति सूचक गाली-गलौच की झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ  बसना थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बेदलाल साव ग्राम गिधामुंडा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम बेल्डीहपठार के संजय कुमार मिरी द्वारा पैसे की लेनदेन एवं जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में बेदलाल के विरूद्ध 30 दिसम्बर 2023 को थाना अजाक महासमुंद में झूठी शिकायत की गई थी। जिसकी अजाक थाना महासमुंद से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत बेदलाल द्वारा सत्यापित कॉपी प्राप्त की गई है। जिसमें संजय कुमार मिरी द्वारा बेदलाल के विरूद्ध फर्जी एवं असत्य जानकारी देकर शिकायत की गई है। इस प्रकार संजय ने बेदलाल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान किया है।

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजय मिरी के खिलाफ 211 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया है।

झाबक बने आप पाटी के जिलाध्यक्ष

महासमुंद, 23सितंबर। वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश झाबक को आम आदमी पार्टी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर को प्रमोट करते हुए राज्य कार्यकारिणी में सचिव तथा संजय यादव को राज्य सह सचिव के अलावा खल्लारी क्षेत्र की नीलम ध्रुव ठाकुर को लोकसभा महासमुंद क्षेत्र का सचिव नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट