महासमुन्द

लगातार बनी हुई है हाथियों की आवाजाही
23-Sep-2024 3:59 PM
लगातार बनी हुई है हाथियों की आवाजाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 23 सितंबर। जिले के बया क्षेत्र के वनग्रामों से लगे जंगलों में इन दिनों हाथियों की धमक लगातार बनी हुई है। कल एक दंतैल हाथी को कोठारी-बार मार्ग दुल्ही बहाल बेरियर, साजापानी की ओर विचरण करते देखा गया। रात्रि में कोठारी, पकरीद, गुडागढ़, हरदी, धमलपुरा, तेंदूचुवा, देवपुर,तालदादर, नवागांव की ओर जाने की संभावना है।

 वन विभाग ने गांवों में मुनादी कर लोगों को सावधान रहने व रात्रि के समय आवागमन ना करने की अपील की है। साथ ही अनावश्यक जंगल न जाने, खेत ना जाने कहा गया है। वन अधिकारी बार स्टाफ  के साथ हाथी के संभावित गांव में आने की सूचना अलर्ट जारी किया है। हाथी को दूर भगाने सभी गांव के प्रवेश द्वार पर अलाव जलाने की सूचना दी गई है। ग्रामीणों को पटाखों का वितरण किया गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है की रात्रि के समय गांव में ही रहे।

 अनावश्यक रूप से आवागमन ना करें, ना ही जंगल की तरफ  जाएं। हाथी के आने की सूचना वनरक्षक या हाथी मित्र दल को दें।


अन्य पोस्ट