महासमुन्द

स्वच्छता की शपथ
21-Sep-2024 3:04 PM
स्वच्छता की शपथ

महासमुंद, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देश अनुसार महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाए जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि उक्त अभियान के परिपेक्ष्य में कल जिला न्यायालय परिसर महासमुंद में न्यायाधीशों समेत न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारियों ने साफ.-सफाई की तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष अनिता डहरिया के अलावा अन्य न्यायाधीशगण, अधिकारी-कर्मचारी, आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ पीएलव्ही उपस्थित थे।               
 


अन्य पोस्ट